देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत योजना से किसान को मिली 10.60 लाख की राहत, नकद जमा करवाई 6.50 लाख की राशि

पाली : राजस्थान सरकार की महत्वाकांक्षी ‘‘मुख्यमंत्री अवधिपार ब्याज राहत एकमुश्त समझौता योजना’’ के तहत पाली सहकारी भूमि विकास बैंक में किसानों को राहत मिलने का सिलसिला जारी है। बुधवार को बाली के चिमनपुरा गांव के कृषक भूपेन्द्र सिंह ने योजना के अंतर्गत 6.50 लाख रुपये नकद जमा कर कुल 10,60,388 रुपये की राहत प्राप्त की। इस अवसर पर किसान भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और सहकारिता मंत्री का आभार जताते हुए इसे पुराने ऋणियों के लिए एक क्रांतिकारी पहल बताया, जिससे किसान अपनी रहन रखी गई भूमि को मुक्त करवा पाएंगे।

जिला सहकारी भूमि विकास बैंक एवं उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियाँ, पाली के सचिव एवं उप रजिस्ट्रार जितेन्द्र कुमार ने जानकारी दी कि अब तक बैंक में 48.17 लाख रुपये की राशि जमा करवाई जा चुकी है, जिसके बदले 36 किसानों को कुल 90.48 लाख रुपये की राहत दी गई है।

सचिव ने किसानों को सचेत करते हुए बताया कि योजना का लाभ उठाने के लिए 30 जून तक कम से कम 25% राशि जमा कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर संबंधित अकृषि ऋणियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस मौके पर बैंक के प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र सिंह भी उपस्थित रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button