पाली: वृद्धाश्रम में मनाया गया विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार दिवस, CJM ने दिया कानूनी अधिकारों का संदेश

पाली : विश्व वरिष्ठ नागरिक दुर्व्यवहार दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार पाली के सेवा समिति द्वारा संचालित वृद्धाश्रम में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) ऋचा चौधरी ने की।
इस अवसर पर उन्होंने वरिष्ठ नागरिकों के प्रति होने वाले शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक दुर्व्यवहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी और नालसा (वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सेवाएं) योजना 2016, भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम, निःशुल्क कानूनी सहायता, नालसा पोर्टल व हेल्पलाइन नंबर 15100 जैसी सुविधाओं से अवगत कराया।
CJM ने बदलते डिजिटल युग में वरिष्ठ नागरिकों को साइबर अपराध, ऑनलाइन धोखाधड़ी व फर्जी लॉटरी से सतर्क रहने की सलाह दी। अधिकार मित्र मांगीलाल तंवर ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायती दरों पर मिलने वाली सरकारी योजनाओं और विधिक सेवा प्राधिकरण के लाभों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में वृद्धाश्रम अध्यक्ष प्रमोद कुमरा जैथलिया, राजेन्द्र मेहता, कांतीलाल, अशोक सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। साथ ही जिलेभर में विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न जागरूकता शिविरों का आयोजन भी किया गया।