देसूरी में जल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित, विद्यार्थियों को भूजल संरक्षण के प्रति किया जागरूक

पाली : वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत बुधवार को देसूरी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुड़ा अखेराज में जल स्वावलंबन पखवाड़े के तहत भूजल विभाग पाली द्वारा जल संरक्षण विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला में भूजल विभाग के वैज्ञानिक जगदीश डांगी ने विद्यार्थियों व उपस्थित जनों को जल संरक्षण, संग्रहण व प्रबंधन के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान योजना की जानकारी देते हुए जल संकट के समाधान के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया।
इस दौरान विद्यार्थियों को जिले व ब्लॉक स्तर के भूजल परिदृश्य की भी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में भूजल विभाग के तकनीकी सहायक मनमोहन सिंह सहित अन्य अधिकारी व शिक्षकगण मौजूद रहे। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों और आमजन में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता फैलाना और व्यवहारिक समाधान की दिशा में प्रेरित करना रहा।