पाली : जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में जल स्वावलम्बन पखवाड़ा और मानसून तैयारी के निर्देश जारी

पाली : जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में की गई साप्ताहिक समीक्षा बैठक में आगामी महीनों के लिए कई अहम निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य रूप से जल स्वावलम्बन पखवाड़ा, विश्व योग दिवस, मानसून तैयारी और जन-कल्याणकारी योजनाओं पर रखा गया।
-
जल स्वावलम्बन पखवाड़ा (5 जून से 20 जून):
-
गंगा दशमी और विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में प्रत्येक ग्राम व शहर में जल स्रोतों, नदियों, धाराओं और तालाबों पर पूजन, जल कलश यात्रा, जागरूकता और स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश।
-
नई जल संचयन संरचनाओं का शिलान्यास और मौजूदा संरचनाओं का लोकार्पण सुनिश्चित करना।
-
निर्जला एकादशी (6 जून) पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाने का आदेश।
-
-
पुराने आवंटित भूखंडों की समीक्षा एवं बजट घोषणाएँ:
-
विभागवार भूखंड आवंटन की स्थिति का अवलोकन।
-
गर्मी के मौसम में पेयजल की आपूर्ति और जवाई बांध में जल स्तर की जानकारी लेकर आवश्यक कदम उठाने को कहा।
-
-
मानसून पूर्व तैयारी:
-
मानसून में पौधारोपण के व्यापक अभियान का आयोजन।
-
मानसून-बाढ़ बचाव और हीटवेव प्रबंधन के लिए आवश्यक संसाधन एवं दायित्वों की घोषणा।
-
सार्वजनिक निर्माण विभाग को उन गांवों की सूची देने को कहा जहां बारिश के दौरान सड़कें बंद हो जाती हैं, ताकि वैकल्पिक मार्ग बनाए जा सकें।
-
-
विश्व योग दिवस (21 जून) के आयोजन हेतु दिशा-निर्देश:
-
संबद्ध विभागों को सफल आयोजन के लिए आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के आदेश।
-
-
स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग:
-
चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों का आकलन कर आरएमआरएस की बैठक बुलाने और सतर्कता बढ़ाने को कहा।
-
शिक्षा विभाग से परीक्षा परिणाम प्रतिशत पर समीक्षा की गई।
-
सहयोगी विभागों—सहकारिता, कृषिजल संसाधन, डेयरी—को किसानों के लिए इंश्योरेंस स्कीम, काश्तकार सुविधाएँ और रोजगार मेले आयोजित करने के निर्देश।
-
-
विधुत आपूर्ति, ग्रामीण विकास और अन्य योजनाएँ:
-
प्रधानमंत्री सौर घर योजना व विभिन्न विद्युत कनेक्शन की स्थिति पर समीक्षा।
-
जर्जर भवनों की पहचान कर उन्हें गिराने और आवश्यक स्कूल बंद करने के आदेश।
-
ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी, कृषि एवं उद्यान विभाग के तहत ग्राम स्तर पर लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित करने का निर्देश।
-
“कर्मभूमि से मातृभूमि” अभियान अंतर्गत जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण हेतु क्राउडफंडिंग और कॉरपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी निधि से सहयोग लेने की पहल।
-
-
मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान:
-
एनएफएसए प्रगति की समीक्षा और संबंधित विभागों को आगामी गतिविधियों की तैयारियाँ सुनिश्चित करने को कहा।
-
अध्यक्षता करते हुए जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने कहा कि “जल संरक्षण, योग और मानसून बचाव सभी विभागों की सामूहिक प्राथमिकता होनी चाहिए। कार्ययोजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित कर जिले को मॉडल बनाना है।”
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर अश्विनी पंवार, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना, उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र सिंह, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।