ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यशिक्षा
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का पाली दौरा, उतवण ग्राम में किया औचक निरीक्षण

पाली : राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर सोमवार को पाली जिले के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने ग्राम पंचायत उतवण और अभिरुचि शिविरों का औचक निरीक्षण किया।
मंत्री दिलावर ने बोमादड़ा उतवण गांव पहुंचकर वहां की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनीं और तुरंत निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला परिषद मुकेश चौधरी, ग्राम सरपंच, और सुनील भंडारी सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि ग्रामीण स्तर तक विकास और शिक्षा की पहुंच सुनिश्चित हो, और इसके लिए जनसुनवाई के माध्यम से समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।