देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
मानव अधिकार आयोग अध्यक्ष जस्टिस मूलचंदानी ने सोजत उपकारागार का किया निरीक्षण, बंदियों की सुविधाओं का लिया जायजा

पाली : राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस जी.आर. मूलचंदानी ने बुधवार को पाली जिले के सोजत स्थित उपकारागार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जेल में निरुद्ध 42 बंदियों की स्थिति, सुविधाएं और समस्याओं की विस्तृत जानकारी ली।
जेलर कमला चौहान ने जस्टिस मूलचंदानी को खाद्य, पेयजल, सफाई, हरियाली और वृक्षारोपण संबंधी व्यवस्थाओं से अवगत कराया। निरीक्षण के दौरान जस्टिस मूलचंदानी ने उपखंड अधिकारी मसिंगाराम जांगिड़ को सुधारात्मक दिशा-निर्देश भी दिए और बंदियों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने पर बल दिया।
उपकारागार आगमन पर जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस निरीक्षण में सोजत डीएसपी जेठूसिंह करनोत, थानाधिकारी देवीदान बारहठ सहित पुलिस के अन्य अधिकारी और जवान भी मौजूद रहे।