पाली से रवाना हुई “अच्छा किया इंश्योरेंस लिया” बीमा वैन, जन-जन को किया जाएगा जागरूक

पाली : भारत सरकार एवं भारतीय बीमा विनियामक के संयुक्त अभियान “सबको बीमा अभियान-2047” के तहत “अच्छा किया इंश्योरेंस लिया” प्रचार वैन को बुधवार को पाली जिला कलेक्ट्रेट परिसर से जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री एवं एसडीएम डॉ. बजरंग सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जिला कलेक्टर ने कहा कि बीमा आमजन के लिए वित्तीय सुरक्षा की ढाल है, और इसका उद्देश्य हर नागरिक को बीमा कवरेज के दायरे में लाना है। उन्होंने इस अभियान को जन-जन तक पहुंचाने की अपील की।
इस प्रचार वैन के माध्यम से आगामी तीन दिनों तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बीमा के लाभ, योजनाओं और जरूरतों के बारे में डिजिटल व ऑडियो-विजुअल माध्यमों से जानकारी दी जाएगी।
कार्यक्रम में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड पाली के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक रमेश कुमार सिहाग, राज्य बीमा विभाग के उप निदेशक, पर्यवेक्षक सी.पी. वैष्णव, दिनेश परिहार, नीरज बजाज, शमशेर खान, छगनलाल, अरुण कुमार, देवीलाल और अन्य बीमा एजेंट उपस्थित रहे।