पाली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर, 21 जून को लाखोटिया उद्यान में होगा भव्य आयोजन

पाली : आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर जिला परिषद सभागार पाली में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने की, जिसमें पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, विभिन्न विभागों के अधिकारी, सामाजिक संगठन, विद्यालयों के प्रतिनिधि, नेहरू युवा केंद्र व स्काउट-गाइड संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिला कलेक्टर मंत्री ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है, जो शरीर, मन और आत्मा के समन्वय का माध्यम है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए, जिसमें पार्किंग, सुरक्षा, पेयजल, डेयरी, उद्घोषणा प्रणाली और माइक व्यवस्था शामिल हैं।
आयुर्वेद विभाग के उपनिदेशक डॉ. बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि मुख्य कार्यक्रम पाली के लाखोटिया उद्यान में आयोजित होगा, जिसमें लगभग 5000 प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा मानपुरा भाकरी, हेमावास बांध, रणकपुर और ओम आश्रम जाडन सहित विभिन्न पर्यटन स्थलों और गांवों में भी योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक सोहनलाल भाटी ने जानकारी दी कि इस बार योग दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी रखी गई है, जिसमें चयनित 11 विजेताओं को 5 ग्राम का चांदी का सिक्का पुरस्कार स्वरूप दिया जाएगा। बैठक में इस प्रश्नोत्तरी पोस्टर का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, एडीएम डॉ. बजरंग सिंह, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और स्कूलों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। सभी ने योग दिवस को सफल बनाने हेतु अपने सुझाव दिए और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।