जोधपुर मंडल में नगर राजभाषा समिति की बैठक आयोजित, ‘सूर्योदय’ पत्रिका का हुआ विमोचन

जोधपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे, जोधपुर मंडल में नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (क्रमांक-1) की बैठक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम के दौरान मंडल की वार्षिक हिंदी पत्रिका ‘सूर्योदय’ के 19वें संस्करण का भव्य विमोचन किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि राजभाषा हिंदी का अधिकतम प्रयोग और प्रभावी क्रियान्वयन हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी कार्यालयों को इसमें सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।
बैठक में राजभाषा प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा, हिंदी में कार्य करने के सुझावों पर चर्चा, और हिंदी की लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए सभी अधिकारियों को पर्यावरण अनुकूल बैग भी भेंट किए गए।
कार्यक्रम की शुरुआत में अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी विकास खेड़ा ने स्वागत भाषण दिया, संचालन कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया ने किया, जबकि समापन पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार ने सभी का आभार जताया। इस अवसर पर जोधपुर स्थित विभिन्न केंद्रीय कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।