गोटन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अमृत भारत योजना के तहत तेजी से प्रगति पर, 18.93 करोड़ की लागत से होगा आधुनिकीकृत

जोधपुर : उत्तर पश्चिम रेलवे जोधपुर मंडल के गोटन रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत जोर-शोर से चल रहा है। 18.93 करोड़ रुपए की लागत से यह स्टेशन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होकर यात्रियों के लिए और अधिक सुगम और आरामदायक बना दिया जाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि पुनर्निर्मित गोटन स्टेशन पर विशिष्ट अतिथि कक्ष, नया वेटिंग हॉल, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय, बुकिंग काउंटर, आधुनिक शौचालय, पार्सल व इलेक्ट्रिक रूम सहित कई अन्य सुविधाएं स्थापित की जा रही हैं। साथ ही प्लेटफार्मों पर शेल्टर्स और 12 मीटर चौड़ा ऊपरी पैदल पुल (एफओबी) का निर्माण भी तेजी से हो रहा है।
इस परियोजना के तहत स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया का सौंदर्यीकरण, दोपहिया और चौपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पार्किंग, यात्रियों के लिए आरामदायक बरामदे, बेहतर संकेत चिन्ह, दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं और पे-एंड-यूज शौचालय जैसी कई नई व्यवस्थाएं की जाएंगी।
गोटन स्टेशन के नवनिर्माण कार्य की वर्तमान प्रगति लगभग 90% है और जल्द ही यात्रियों को इस नए, आधुनिक स्टेशन की सुविधाओं का लाभ मिलेगा। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह पुनर्विकास यात्रियों के सफर को बेहतर बनाने के साथ ही क्षेत्र के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा।