देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

डीआरआई की बड़ी कार्रवाई: राजस्थान में सोना तस्करी के चार आरोपी गिरफ्तार, 1.3 किलोग्राम सोना जब्त

जोधपुर : राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने 29 जून को सोना तस्करी के मामले में अहम सफलता हासिल की है। रियाद से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे एक यात्री को कपड़ों में पेस्ट के रूप में छिपाकर लाए गए लगभग 1300 ग्राम सोने के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी इस सोने को राजस्थान के कुचामन-डीडवाना क्षेत्र ले जा रहे थे। कार्रवाई में कुल चार आरोपियों को पकड़ा गया, जो शेरानी आबाद, डीडवाना और नागौर के निवासी हैं।

चारों आरोपियों को जोधपुर की आर्थिक अपराध कोर्ट में पेश कर 11 जुलाई तक जेल भेजने का आदेश दिया गया है। विभागीय जांच अभी जारी है और तस्करी से जुड़े अन्य पहलुओं की भी छानबीन की जा रही है।

जयपुर एयरपोर्ट पर नाइजीरियन महिला से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद

इसी सप्ताह जयपुर एयरपोर्ट पर डीआरआई ने नाइजीरियन मूल की एक महिला को 1.782 किलोग्राम एमफेटामाइन सहित गिरफ्तार किया है, जिसकी कीमत लगभग 3.5 करोड़ रुपए बताई जा रही है। यह महिला दिल्ली से जयपुर ड्रग्स लेकर आई थी।

डीआरआई ने गुप्त सूचना के आधार पर महिला को पकड़कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। एजेंसियां अब इस मामले से जुड़े अन्य आरोपियों और नेटवर्क की भी जांच कर रही हैं। यह कार्रवाई देश में सोना व ड्रग्स तस्करी के खिलाफ जारी सख्त निगरानी और कानून व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयासों का हिस्सा है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button