मानसून में रेलवे की विशेष तैयारी: ट्रैक सुरक्षा और अंडरपास जलभराव से निपटने के लिए चौकस व्यवस्था

जोधपुर : भारी बारिश के मौसम में संरक्षित रेल संचालन और रेलवे अंडरपास में जलभराव से निपटने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे ने विशेष तैयारियां की हैं। मानसून के दौरान रेल ट्रैकों पर पानी आने और अंडरपास में जलभराव की आशंका को देखते हुए रेलवे द्वारा कई तकनीकी और निगरानी उपाय लागू किए गए हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी शशि किरण ने बताया कि संभावित अतिवृष्टि वाले रेलखंडों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। ट्रैक के कटाव से निपटने के लिए मिट्टी के कट्टों, रोड़ी आदि का पर्याप्त स्टॉक रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में रेल संचालन प्रभावित न हो।
इसी तरह, अंडरपास में जलभराव की समस्या को ध्यान में रखते हुए चिन्हित 167 अंडरपासों पर पंपिंग व्यवस्था की गई है। 328 चौकीदारों की नियुक्ति कर अंडरपास की 24×7 निगरानी की जा रही है और सड़क यातायात को सचेत करने के लिए रेड क्रॉस व स्टॉप साइन लगाए गए हैं।
रेलवे ने स्थानीय निकायों के साथ समन्वय कर निचले इलाकों में जल निकासी के लिए अतिरिक्त उपाय भी किए हैं। रेलवे का कहना है कि मानसून में रेल यातायात और सड़क उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं।