देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : जनसेवा में अग्रणी रोटरी क्लब के कार्यों की तारीफ, गर्वनर डॉ. राखी गुप्ता ने की सराहना

पाली : रोटरी क्लब 3056 की गर्वनर डॉ. राखी गुप्ता रविवार को पाली दौरे पर पहुंचीं, जहां रोटरी क्लब अध्यक्ष ताराचंद खंडेलवाल के नेतृत्व में उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान क्लब परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने क्लब द्वारा किए जा रहे जनसेवामूलक कार्यों की सराहना की।

मीडिया से बातचीत में डॉ. राखी गुप्ता ने कहा कि रोटरी क्लब पाली समाजहित में अनुकरणीय कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि डिस्पेंसरी स्थापना, निशुल्क मेडिकल कैंप, पर्यावरण व जल संरक्षण, महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सिलाई मशीनें देना जैसे अनेक कार्य क्लब द्वारा किए गए हैं।

एक खास पहल के तहत सड़कों पर घूमते मवेशियों के सींगों पर रेडियम बेल्ट लगाने की जिम्मेदारी भी क्लब ने निभाई है, जिससे रात के समय सड़क हादसों को टालने में मदद मिल रही है। इसके अलावा जरूरतमंदों को दीपावली पर मिठाई व पटाखों का वितरण कर उनकी खुशियों में भी भागीदारी निभाई गई। बांगड़ हॉस्पिटल में भी क्लब की ओर से कई सेवामूलक प्रोजेक्ट्स पूरे किए गए हैं। कार्यक्रम में पाली विधायक भीमराज भाटी सहित रोटरी सचिव वर्धमान भंडारी, सहायक प्रांतपाल राजकुमार मेड़तिया, और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button