पाली: वंदे गंगा, हरियालो राजस्थान सहित विभिन्न अभियानों की समीक्षा, जिला कलक्टर ने दिए सख्त निर्देश
पाली : जिला कलक्टर एलएन मंत्री की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें वंदे गंगा अभियान, हरियालो राजस्थान, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, धरती आबा शिविर, और पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा सहित कई अहम अभियानों की प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में कलक्टर ने विभागवार अभियान की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐप पर अपडेट समयबद्ध तरीके से किया जाए। पौधारोपण कार्यक्रम की तैयारी, ब्लॉक और जिला स्तर पर योग दिवस आयोजन की रूपरेखा, तथा जनकल्याणकारी शिविरों के प्रचार-प्रसार को गति देने के लिए भी दिशा-निर्देश जारी किए गए।
चिकित्सा, जलदाय, विद्युत, शिक्षा, उद्योग, पशुपालन, रीको व जल संसाधन विभाग सहित सभी विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की गई।इस दौरान नशामुक्त भारत अभियान के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में जिला कलक्टर समेत अन्य अधिकारी और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जे.पी. अरोड़ा उपस्थित रहे।