देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली: मारवाड़ जंक्शन पर मालगाड़ी की चपेट में आकर नेपाली युवक की दर्दनाक मौत

पाली : मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां मालगाड़ी की चपेट में आने से एक नेपाली युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयावह था कि युवक का सिर धड़ से अलग हो गया

जीआरपी थानाप्रभारी देवाराम देवासी ने बताया कि रेलवे ट्रैक नंबर 3 पर एक शव पड़े होने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची। शव की तलाशी में पहचान पत्र मिला, जिससे मृतक की पहचान पदम बहादुर दमाई (38) पुत्र करण बहादुर के रूप में हुई। वह नेपाल के कंचनपुर जिले का निवासी था और गुजरात के गांधीधाम में निजी नौकरी करता था।

मृतक के पास गांधीधाम से बरेली जाने का टिकट मिला, लेकिन अभी तक स्पष्ट नहीं है कि वह मारवाड़ जंक्शन पर क्यों उतरा
जीआरपी ने शव को मारवाड़ हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाकर नेपाल पुलिस के माध्यम से परिजनों को सूचित कर दिया है।पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button