अंत्योदय संबल पखवाड़ा: भीमालिया समेत कई ग्राम पंचायतों में लगे शिविर, आमजन को मिल रही त्वरित राहत

पाली : राज्य सरकार द्वारा आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ त्वरित रूप से दिलाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत जिले भर में 9 जुलाई तक शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक की ग्राम पंचायत भीमालिया, पांचेटिया, हिंगोला खुर्द व धामली में गुरुवार को शिविर आयोजित हुए, जहां नामांतरण, स्वामित्व पट्टे, पेंशन व बीपीएल खातों का सत्यापन, सफाई कार्य, पौधारोपण के लिए गड्ढों की खुदाई, ढीले तारों की मरम्मत आदि कार्य किए गए।
इस अवसर पर विधायक केसाराम चौधरी ने कहा कि “राज्य सरकार की मंशा है कि आमजन के जरूरी कार्य तुरंत निपटें और उन्हें घर के पास ही योजनाओं का लाभ मिले।”
शिविर में प्रधान मंगला राम देवासी, उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, विकास अधिकारी भागीरथ सिंह राठौड़, तहसीलदार दीपक सांखला सहित सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।