देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थानराज्य

पाली में ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने ली जोधपुर विद्युत वितरण निगम की समीक्षा बैठक, आरडीएसएस समेत विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर दिए निर्देश

पाली : राजस्थान सरकार के ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पाली के सभागार में जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ब्लॉकवार समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बिजली आपूर्ति, स्मार्ट मीटर, आरडीएसएस, कुसुम योजना सहित कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में ऊर्जा मंत्री नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सपना है कि राजस्थान बिजली व्यवस्था के मामले में अग्रणी राज्य बने और इसके लिए हर स्तर पर ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री नागर ने गर्मी के मौसम में निर्बाध और सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।

बैठक में चर्चा किए गए प्रमुख मुद्दे:

  • स्मार्ट मीटर, विद्युत छीजत, रेवेन्यू वसूली और कृषि कनेक्शन की समीक्षा

  • आरडीएसएस योजना, कुसुम योजना और सूर्यघर योजना की प्रगति

  • 33/11 केवी जीएसएस और वितरण ट्रांसफार्मरों की स्थापना व क्षमता वृद्धि

  • बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन और आधारभूत ढांचे के विकास की स्थिति

अधिशाषी अभियंता अजय माथुर ने जानकारी दी कि मई 2025 तक पाली वृत में विद्युत छीजत 6.78% रही, जो पिछले वर्ष 9.97% थी। यानी छीजत में 3.19% की कमी दर्ज की गई है। वहीं, 505 नए कृषि कनेक्शन जारी किए गए हैं और 262 वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किए जा चुके हैं।

बैठक में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि व अधिकारी:

  • सोजत विधायक शोभा चौहान, पूर्व विधायक ज्ञानचंद पारख

  • जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट

  • एसई अजय माथुर, उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, व अन्य अधिकारी

ऊर्जा मंत्री ने निर्देश दिए कि नई विद्युत लाइनों को पेड़ों और सड़कों से दूर स्थापित किया जाए, जिससे बार-बार ट्रिपिंग की समस्या न हो। बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों को योजनाओं की तेज प्रगति और परिणामों पर फोकस करने को कहा गया।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button