पाली : संविदाकर्मियों की वेतनवृद्धि को लेकर नाराजगी, सीएमएचओ को सौंपा मांग पत्र

पाली : जिले के चिकित्सा विभाग में कार्यरत एनएचएम संविदाकर्मियों ने 5 प्रतिशत वेतनवृद्धि की मांग को लेकर शुक्रवार को सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल को ज्ञापन सौंपा। संविदाकर्मियों ने आरोप लगाया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 की 5% मानदेय वृद्धि आज तक नहीं दी गई है, और 2025-26 की प्रस्तावित वृद्धि पर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही। इसके चलते कर्मचारियों में भारी निराशा और अवसाद की स्थिति बन रही है।
संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के बैनर तले सौंपे गए ज्ञापन में यह भी बताया गया कि वर्षों से अल्पमानदेय पर सेवा देने वाले कई संविदाकर्मी सेवा से सेवानिवृत्त हो गए, और कुछ ने मानसिक दबाव के चलते आत्मघाती कदम तक उठा लिए। संविदाकर्मियों ने मांग की कि दोनों वर्षों की लंबित वेतनवृद्धि को जल्द मंजूरी दी जाए और जिला स्तर पर वेतनवृद्धि प्रक्रिया को सुलभ बनाने के लिए सीएमएचओ को अधिकृत किया जाए।
इस दौरान पाली एनएचएम के डीपीएम भवानी सिंह, डॉ. अंकित माथुर, प्रवीण रानासरिया, विवेकपाल, कुलदीप गोस्वामी, विजय छीपा, हाजी मोहम्मद, गजेन्द्र शर्मा, मोहम्मद अनवर, रेवंतराम सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे। सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने ज्ञापन को निदेशालय भिजवाने और मांगों के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।