देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली में “वन्दे गंगा” जल अभियान को मिला CSR का साथ, 3 करोड़ की सहयोग राशि का आश्वासन

पाली : मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार की प्रेरणा से 5 जून से 20 जून तक चलाए जा रहे “वन्दे गंगा” जल संरक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को जिला कलक्टर एल. एन. मंत्री की अध्यक्षता में पाली जिला मुख्यालय पर भामाशाहों, दानदाताओं और कॉर्पोरेट प्रतिनिधियों के साथ CSR बैठक का आयोजन हुआ।

बैठक में जल संरक्षण व जल संचय से जुड़े 539 चिन्हित कार्यों को लेकर चर्चा हुई, जिनके क्रियान्वयन में जन सहयोग और कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। जिला कलक्टर ने सभी उपस्थित दानदाताओं और उद्यमियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में जल संरक्षण कार्यों को अपनाएं और मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान 2.0 समिति राजस्थान के खाते में अंशदान करें।

बैठक में उपस्थित भामाशाहों, CSR कंपनियों और उद्योग प्रतिनिधियों ने लगभग ₹3 करोड़ की सहयोग राशि देने की सहमति दी और जल संरक्षण कार्यों में सक्रिय भागीदारी का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर डॉ. बजरंग सिंह, सीईओ मुकेश चौधरी, रीको क्षेत्रीय प्रबंधक पी.के. गुप्ता, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक सैयद रज्जाक अली, CETP सचिव एस.पी. चौपड़ा, लघु उद्योग भारती प्रांतीय अध्यक्ष विनय जैन, उद्योग जगत के प्रतिनिधि प्रांजुल गोगड़, बहादुर सिंह खालसा, रामकिशोर गोयल, मुन्ना सिंह (उम्मेद मिल्स), शंभु सिंह (सेलो ग्रुप), विकास ठाकुर (होटल सुजान), नायरा एनर्जी और सूर्य ज्योति टैक्स के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। जल संरक्षण को लेकर यह बैठक जिले में पर्यावरणीय सतर्कता की दिशा में एक मजबूत कदम माना जा रहा है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button