देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

सर्किट हाउस में मंत्री झाबर सिंह खर्रा की समीक्षा बैठक: वंदे गंगा अभियान और बरसात से पहले तैयारियों को लेकर दिए अहम निर्देश

पाली : जिला प्रभारी एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को सर्किट हाउस में ‘वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान’ और बरसात पूर्व तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शी सोच का परिणाम है, जिसका उद्देश्य भविष्य में जल संकट से बचाव के लिए जल संरक्षण और संग्रहण को जनआंदोलन बनाना है।

मंत्री ने निर्देश दिए कि स्कूल-कॉलेज खुलने पर छात्रों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया जाए, विशेषकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत हर विद्यार्थी एक पेड़ लगाए और उसके संरक्षण की जिम्मेदारी ले। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावनात्मक अपील बताया।

बैठक में मंत्री ने पीएचईडी, जल संसाधन, वॉटरशेड, स्वच्छ भारत मिशन, वन विभाग, कैच द रेन अभियान, व अन्य विभागों द्वारा चल रही गतिविधियों की गहन समीक्षा की। साथ ही मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, उद्योग विभाग की राइजिंग राजस्थान योजनाएं, और यूआईटी की परियोजनाओं की प्रगति पर भी चर्चा करते हुए प्रगति में तेजी लाने के निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि जल ही जीवन है और इसका संरक्षण सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button