Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

प्राधिकरण सचिव विक्रम सिंह भाटी ने किया बाल गृहों का आकस्मिक निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

पाली : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (पाली) के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश विक्रम सिंह भाटी ने पाली स्थित राजकीय सम्प्रेषण एवं किशोर गृह तथा राजकीय शिशु गृह का आकस्मिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सचिव भाटी ने गृहों में रह रहे बालकों को दी जा रही आवास, भोजन, चिकित्सा, कपड़े, बिस्तर, अध्ययन सुविधा, व भवन की साफ-सफाई एवं संरचना की स्थिति का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने वहां मैत्रीपूर्ण वातावरण बनाए रखने और साफ-सफाई के स्तर को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।

उन्होंने गृह में निवासरत बालकों से सीधे संवाद कर उनके अनुभव और आवश्यकताओं की जानकारी ली। सम्प्रेषण गृह में विधि से संघर्षरत बालकों से उनकी पारिवारिक मुलाकात, न्यायमित्र से संवाद और अदालती कार्यवाही की जानकारी की नियमितता पर भी चर्चा की। बालकों ने बताया कि उन्हें समुचित आहार, नाश्ते में चाय व दूध, तथा मनोरंजन के लिए इंडोर गेम्स जैसे केरम, सांप-सीढ़ी व लूडो उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान समन्वयक कन्हैयालाल सहित संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे। सचिव भाटी ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि सभी बालकों को सुरक्षित, स्वच्छ व सहायक वातावरण मिले और सभी बुनियादी सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button