ग्राम भांवरी बनेगा मॉडल सोलर विलेज, रात्रि चौपाल में कलेक्टर ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

पाली : जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री की अध्यक्षता में गुरुवार को ग्राम पंचायत भांवरी में रात्रि चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याएं मौके पर ही सुनीं और त्वरित समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
चौपाल के दौरान पंचायती राज, पेयजल, राजस्व, सड़क, बिजली सहित विभिन्न विभागों से संबंधित करीब 15 प्रकरणों की सुनवाई की गई। जिला कलेक्टर ने ग्रामीणों को राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और पात्र लोगों से इनका लाभ उठाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि ग्राम भांवरी का चयन “मॉडल सोलर विलेज” के रूप में किया गया है, जिसके तहत गांव में सौर ऊर्जा से बिजली आपूर्ति की जाएगी और ग्रामीणों का बिजली खर्च लगभग शून्य हो जाएगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण की महत्ता बताते हुए सभी ग्रामीणों से अधिकाधिक पौधारोपण करने की अपील भी की। इसके साथ ही कृषि एवं पशुपालन विभाग की योजनाओं की जानकारी देकर ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया गया।
चौपाल में उपस्थित प्रमुख अधिकारी:
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मुकेश चौधरी, उपखण्ड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, प्रधान मोहिनी देवी, विकास अधिकारी भगवान सिंह, एक्सईएन पीएचईडी कानसिंह राणावत, एसई पीडब्ल्यूडी दिलीप परिहार, सरपंच सुनीता कंवर, पुखराज पटेल सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।