देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
प्रभारी मंत्री ने गुंदोज के अमृत सरोवर का किया निरीक्षण, वंदे गंगा अभियान की प्रगति की सराहना

पाली : जिला प्रभारी एवं स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने शुक्रवार को गुंदोज स्थित अमृत सरोवर का दौरा कर वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों का निरीक्षण और अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री ने संबंधित विभागों से जल संरक्षण कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली और अभियान को और प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के प्रयासों को जन भागीदारी के साथ जोड़ना आवश्यक है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. बजरंग सिंह, प्रशिक्षु आईएएस बिरजू चौधरी, एडीएम अश्विनी के. पंवार, जिला परिषद सीईओ मुकेश चौधरी, यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना सहित वाटरशेड, पीएचईडी और जलग्रहण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।