Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

स्थानांतरण पर शिक्षक अल्ताफ हुसैन का भावुक विदाई समारोह, ग्रामवासियों ने किया सम्मान

पाली : राजकीय प्राथमिक विद्यालय हिरणखुरी (रानी ब्लॉक) में पदस्थ शिक्षक अल्ताफ हुसैन के उनके गृह ज़िले अलवर स्थानांतरण पर शनिवार को ग्रामवासियों द्वारा भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों ने साफा व माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया और विद्यालय परिसर में उनके द्वारा किए गए नवाचारों की सराहना की।

ग्रामवासियों ने अल्ताफ हुसैन के शैक्षणिक कार्यों और अनुकरणीय योगदान के लिए आभार व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समारोह में स्थानीय जनों के साथ विद्यार्थियों और अभिभावकों ने भी भावनात्मक विदाई दी।

पाली रेलवे स्टेशन पर साथियों ने दी अंतिम विदाई
स्थानांतरण के पश्चात जब अल्ताफ हुसैन पाली रेलवे स्टेशन से अलवर के लिए रवाना हुए, तब हिरणखुरी काग परिवार के चंपालाल सरगरा सहित उनके अजीज मित्रों और सहकर्मियों ने साफा-माला पहनाकर उन्हें स्टेशन पर विदाई दी।

इस अवसर पर उनके साथी अशोक चौहान (व्याख्याता), किशोर चौहान (नर्सिंग ऑफिसर), सुरेश जी (अध्यापक – जवाली), दिनेश मेघवाल व हेमंत मेघवाल (पादरली तुर्कान), धनराज जी (पादरली तुर्कान), गजेन्द्र सिंह जी (अध्यापक – ईटन्दरा), गफ्फार अली तथा एडवोकेट सीमा चौहान भी उपस्थित रहे। समस्त ग्रामवासियों एवं शिक्षकों ने अल्ताफ हुसैन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उनके सेवा कार्यों को स्मरणीय बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button