प्राधिकरण सचिव भाटी ने किया सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण, पीड़िताओं को बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने दिए निर्देश

पाली : राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव और अपर जिला न्यायाधीश विक्रम सिंह भाटी ने आज राजकीय बांगड़ चिकित्सालय में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान सचिव भाटी ने केंद्र प्रबंधक देवी बामणिया से पीड़िताओं के लिए उपलब्ध आवासीय सुविधाओं सहित अन्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के लिए अस्थायी आवास और काउंसलिंग सेवाओं की समीक्षा की।
सखी सेंटर पर दर्ज मामलों का अवलोकन करते हुए सचिव ने केंद्र की सक्रियता और प्रभावशीलता की प्रशंसा की तथा पीड़िताओं को हर संभव सहायता प्रदान करने, विधिक सहायता हेतु आवश्यक आवेदन प्राधिकरण को भेजने के निर्देश दिए।
साथ ही विभिन्न रजिस्टरों एवं दस्तावेजों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए। प्रशिक्षु न्यायिक अधिकारियों को सखी वन स्टॉप की कार्यप्रणाली से अवगत कराते हुए केंद्र प्रबंधक ने टीम को प्रशिक्षण दिया। निरीक्षण के दौरान केंद्र प्रबंधक देवी बामणिया, काउंसलर सोनीया जोशी और अन्य कर्मचारी मौजूद थे।