भारी बारिश बनी वजह, संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा कार्यालय अस्थाई रूप से शिफ्ट

पाली : हाल ही में हुई भारी बारिश के चलते स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय को स्थानांतरित करना पड़ा है। जलभराव और भवन की खस्ताहाल स्थिति के चलते अब यह कार्यालय अस्थाई रूप से राजकीय बांगड़ उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित पूर्व केंद्रीय विद्यालय भवन में संचालित किया जाएगा।
संयुक्त निदेशक रिछपालसिंह मिर्धा ने बताया कि पूर्व में यह कार्यालय आदर्श नगर स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भवन में संचालित हो रहा था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण भवन की छत टपकने लगी, दीवारों में करंट आने का खतरा पैदा हो गया और परिसर जलमग्न हो गया। इससे दस्तावेज़ों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान की आशंका बन गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कार्यालय स्थानांतरण का प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को भेजा गया, जिसे स्वीकृति मिलने के बाद यह कार्यालय मंगलवार से नए स्थान पर कार्य करना शुरू करेगा। यह निर्णय कर्मचारियों की सुरक्षा और कार्यालय संचालन की सुचारुता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। संयुक्त निदेशक कार्यालय के अस्थाई स्थानांतरण से जहां कर्मचारियों को राहत मिलेगी, वहीं दस्तावेजों और विभागीय कार्यों की निरंतरता भी सुनिश्चित हो सकेगी।