Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली के रजत नगर में जलभराव से नागरिक परेशान, सांप और करंट का खतरा बना बड़ा मुद्दा

पाली : शहर के नया गांव स्थित रजत नगर कॉलोनी के नागरिक सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री को ज्ञापन सौंपकर अपने क्षेत्र में हो रहे जलभराव की गंभीर समस्या से अवगत कराया।

ज्ञापन में बताया गया कि बरसात खत्म हो चुकी है, लेकिन गलियों में अब भी बरसाती पानी भरा हुआ है, जिससे रहवासियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों ने बताया कि पानी निकालने के लिए मड पम्प लगाए गए हैं, लेकिन ये प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं।

स्थानीय निवासी राजकुमार टांक ने बताया कि जलभराव के कारण सांप निकल रहे हैं, जिससे लोगों में डर बना हुआ है। बच्चों और बुजुर्गों को खास खतरा है। साथ ही गलियों से गुजरते समय करंट लगने का भी डर बना रहता है। उन्होंने कहा कि हर साल बारिश के बाद यही हालात बनते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।

निवासियों की मांग है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से अतिरिक्त मड पम्प लगाए और नालियों की समुचित सफाई करवाई जाए, ताकि गलियों में जमा पानी पूरी तरह निकाला जा सके और नागरिकों को राहत मिल सके।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button