रणकपुर बांध का लबालब दृश्य बना आकर्षण का केंद्र, पर्यटकों में उत्साह

पाली : जिले के रणकपुर क्षेत्र में स्थित रणकपुर बांध इन दिनों पूरी तरह भरा हुआ है और इसका मनोरम दृश्य लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। मानसून की बारिश के बाद बांध के चारों ओर फैली हरियाली, पहाड़ियों से घिरे शांत जल और बादलों की छांव ने मिलकर एक ऐसा दृश्य रच दिया है, जो पर्यटकों और स्थानीय नागरिकों के लिए किसी स्वर्गिक अनुभव से कम नहीं।
बांध के भराव के साथ ही आसपास का प्राकृतिक वातावरण जीवंत हो उठा है। सुबह और शाम के समय यहां आने वाले लोगों की भीड़ बढ़ रही है। हरियाली से ढकी पहाड़ियों की पृष्ठभूमि में स्थिर जल का प्रतिबिंब मन को सुकून देने वाला है।
प्रशासन ने इस दौरान लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि पानी का बहाव तेज हो सकता है, जिससे किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए जलधारा के निकट जाने से परहेज करें।
रणकपुर बांध जहां एक ओर जिले की जल आपूर्ति के लिए अहम है, वहीं यह प्राकृतिक पर्यटन स्थल के रूप में भी प्रसिद्ध हो चुका है। स्थानीय प्रशासन ने साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण बनाए रखने की अपील करते हुए क्षेत्र में अनावश्यक कचरा न फैलाने का अनुरोध किया है।
घने जंगलों, पहाड़ियों और बादलों की छांव में लबालब भरे रणकपुर बांध का मनमोहक दृश्य, जहां प्रकृति अपनी सुंदरता की चरम सीमा पर दिखाई देती है। फोटो सहयोगी – परीक्षित पालीवाल