Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न: कलेक्टर मंत्री ने दिए दुर्घटनाओं को रोकने के सख्त निर्देश

पाली : जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आवारा पशुओं, खराब सड़कों और सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कई अहम निर्देश दिए गए।

कलेक्टर मंत्री ने नेशनल हाईवे, पीडब्ल्यूडी और नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे सड़कों से आवारा पशुओं को हटाकर गौशालाओं में भिजवाएं और रेडियम बेल्ट पहनाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही गूगल शीट पर रेडियम बेल्ट पहनाए गए पशुओं और गौशालाओं में भेजे गए जानवरों की संख्या अपडेट करने को भी कहा गया।

बारिश के चलते सड़कों पर बने गड्ढों को तत्काल भरने और बंद पड़े मार्गों को पुनः सुचारू करने के लिए जल निकासी कार्य शीघ्र करवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने बताया कि जिले में चिन्हित आठ ब्लैक स्पॉट्स पर विशेष ध्यान दिया जाए, जहां 500 मीटर के दायरे में तीन से अधिक सड़क हादसे हुए हैं। इन स्थानों पर चेतावनी संकेतक, स्पीड ब्रेकर व पार्किंग प्रतिबंध जैसे उपाय किए जाएंगे।

कलेक्टर ने अधिकारियों से जलभराव वाले इलाकों में बैरिकेडिंग कर लोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगाने की बात कही। साथ ही टूटी सड़कों की मरम्मत जल्द से जल्द करवाने के निर्देश दिए।

अंत में उन्होंने 27 जुलाई रविवार को हरियाली तीज पर आयोजित होने वाले पौधारोपण कार्यक्रम में सभी विभागों की भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की। यह कार्यक्रम शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में आयोजित किया जाएगा। बैठक में परिवहन विभाग, पुलिस, पीडब्ल्यूडी और राष्ट्रीय राजमार्ग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button