Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली में जलभराव से राहत की ओर कदम: सरदार समंद रोड पर अतिरिक्त पाइप कलवर्ट का निर्माण शुरू

पाली : शहर में हर साल भारी बारिश के चलते होने वाले जलभराव से निजात दिलाने के लिए नगर विकास न्यास (यूआईटी) ने सरदार समंद रोड पर एक और नया पाइप कलवर्ट निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया है।

यूआईटी सचिव डॉ. पूजा सक्सेना ने जानकारी दी कि वर्ष 2025 में मानसून की सक्रियता और संभावित जलभराव को देखते हुए न्यास द्वारा कई स्थलों पर पूर्व तैयारी के तहत राहत कार्य किए गए। इसी क्रम में सरदार समंद रोड पर पहले से बने कलवर्ट से लगभग 250–300 मीटर की दूरी पर एक अतिरिक्त पाइप कलवर्ट निर्माण की शुरुआत की गई है।

हिंदू सेवा मंडल और रोटरी क्लब के पास दो कलवर्ट निर्माण से वीर दुर्गादास नगर, बापू नगर, हरिजन बस्ती, बापू नगर विस्तार, आदर्श नगर, लोढ़ा स्कूल रोड और पैकेज कॉलोनी जैसी बस्तियों में जल निकासी पहले की तुलना में काफी तेजी से संभव हो पाई है।

इसके अतिरिक्त, साईबाबा मंदिर हाउसिंग बोर्ड के पास नया कलवर्ट बनाकर सरकारी आवासों और रेलवे पटरी के दोनों ओर जल निकासी की सुविधा सुनिश्चित की गई है। वहीं, पांच मौखा पुलिया भील बस्ती क्षेत्र में दो चैनल गेटों का निर्माण भी कराया गया है, जिससे जवाई नहर के ज़रिए बारिश का अधिकतम जल शहर से बाहर डायवर्ट किया जा रहा है।

नगर विकास न्यास के इन प्रयासों से शहरवासियों को भारी बारिश के दौरान होने वाले जलभराव से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button