Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

“सृजन की सुरक्षा” योजना के तहत बेटियों के जन्म पर लगाए जाएंगे 11 पौधे, गिरादड़ा पंचायत में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

पाली : रालसा के “वन एवं बालिका वर्ष 2025 – सृजन की सुरक्षा” इकोफेमिनिज्म योजना के तहत मंगलवार को गिरादड़ा ग्राम पंचायत में एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस योजना का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और पर्यावरण संरक्षण को एक साथ जोड़ते हुए बालिकाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव (एडीजे) विक्रम सिंह भाटी ने बताया कि योजना के तहत प्रत्येक बालिका के जन्म पर 11 पौधे लगाए जाएंगे, जिनकी देखभाल सामुदायिक भागीदारी से की जाएगी। इसके साथ ही नवजात बालिकाओं को विशिष्ट पहचान पत्र भी जारी किया जाएगा।

इस अवसर पर पीएलवी मांगीलाल तंवर ने चिन्हित परिवारों से मुलाकात कर योजना की विस्तृत जानकारी दी और नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 व निःशुल्क विधिक सहायता की जानकारी भी साझा की।

कार्यक्रम में एएनएम शारदा राव ने महिलाओं को मौसमी बीमारियों, स्वास्थ्य जांच, व गर्भवती महिलाओं की जांच व टीकाकरण संबंधी जानकारी दी। कमला व आशा कुकीया कंवर ने सुपोषण और महिला स्वास्थ्य से जुड़ी बातों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में सहायिका पुष्पा सहित करीब 54 ग्रामीणों ने भाग लेकर इस नवाचार पहल का समर्थन किया।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button