पाली : मतदाता सूची पुनरीक्षण हेतु मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सम्पन्न, 50 एएलएमटी व 6 डीएलएमटी को दिया निर्वाचन कार्यों का प्रशिक्षण

पाली : विशेष गहन पुनरीक्षण एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एल. एन. मंत्री की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में जिले के 50 विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (ALMT) और 6 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स (DLMT) को मतदाता सूची के संधारण, नाम जोड़ने-हटाने, संशोधन और अन्य निर्वाचन संबंधी प्रक्रियाओं का व्यापक प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में मतदाता सूची पुनरीक्षण की विधियों और नवीनतम दिशा-निर्देशों को समझाया गया ताकि आगामी निर्वाचन में सटीक एवं विश्वसनीय मतदाता सूची सुनिश्चित की जा सके। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बजरंग सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे और कार्यशाला को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। जिला निर्वाचन अधिकारी ने प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स से अपेक्षा जताई कि वे इस प्रशिक्षण का भरपूर लाभ उठाकर अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता सूची के सही संधारण एवं सुधार में भूमिका निभाएं।