“एक पेड़ माँ के नाम” अभियान में कलेक्टर ने किया पौधरोपण, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
रोहट ब्लॉक में लगाए गए 1000 पौधे, आमजन से अधिक से अधिक वृक्षारोपण की अपील

पाली : जिले में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत बुधवार को जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री ने रोहट ब्लॉक के चोटिला नायरा क्षेत्र में पौधरोपण किया।
इस अवसर पर कलेक्टर मंत्री ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का आधार हैं। इनसे न केवल पर्यावरण संतुलन बना रहता है, बल्कि मानव जीवन, पशु-पक्षियों और प्रकृति को भी लाभ होता है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी देखरेख करने की अपील की।
इस कार्यक्रम के तहत विप्र फाउंडेशन और अन्य सामाजिक संगठनों के सहयोग से कुल 1000 पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी पूरन कुमार, विकास अधिकारी, विप्र फाउंडेशन के सदस्य, अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने न केवल पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाई, बल्कि “एक पेड़ माँ के नाम” जैसे भावनात्मक पहलुओं से भी लोगों को जोड़ा।