पाली के ज्वैलर्स का सराहनीय कदम: अब हर अमावस्या को रहेगा सामूहिक अवकाश, 25 जून से होगी शुरुआत
पाली : सूरजपोल स्थित सोमनाथ स्वर्णकार व्यापारी मंडल ने व्यापार और पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखने की पहल करते हुए हर माह की अमावस्या को प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया है। यह व्यवस्था 25 जून, बुधवार से लागू होगी।
मंडल पदाधिकारियों ने कहा कि जब एक मजदूर तक अमावस्या को अपने परिवार के साथ समय बिताता है, तो व्यापारी वर्ग को भी इस दिशा में पहल करनी चाहिए। उन्होंने इसे व्यापारियों के मानसिक स्वास्थ्य व पारिवारिक जीवन में सुधार लाने वाला कदम बताया।
इस फैसले को समर्थन देने वाले प्रतिष्ठानों में शामिल हैं:
द्वारिका हॉलमार्किंग सेंटर, ए.पी. ज्वैलर्स, मां कृपा गोल्ड, श्री मरुधर ज्वैलर्स, शिव शक्ति ज्वैलर्स, जय गणपति ज्वैलर्स, तरुण ज्वैलर्स, चंदू ज्वैलर्स, श्री माजीसा ज्वैलर्स, एम.जी.एस. ज्वैलर्स, सिद्धि विनायक ज्वैलर्स, जगदंबा ज्वैलर्स, पायल ज्वैलर्स, नवदुर्गा ज्वैलर्स, और जयप्रकाश बाबूलाल सोनी ज्वैलर्स।
मंडल द्वारा तय दिशा-निर्देशों के तहत, नियम तोड़ने पर पहली बार ₹5100 और दूसरी बार ₹11000 का दंड लगाया जाएगा। यह पहल अन्य व्यापार मंडलों के लिए भी प्रेरणा बन सकती है, जिससे व्यापारी वर्ग भी ‘काम के साथ परिवार’ को प्राथमिकता दे सके।