चौपड़ा फिडर में अवरोध हटाने की मांग तेज, ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर सौंपा ज्ञापन
राजसागर बांध नहीं भरने से जल संकट गहराया, शीघ्र कार्रवाई की मांग

पाली : सोजत तहसील के बाध राजसागर गांव के ग्रामीणों ने चौपड़ा फिडर में बने अवैध अवरोध को हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को जिला कलेक्टर एल. एन. मंत्री को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि इस निर्माण के कारण राजसागर बांध पूरी तरह नहीं भर पा रहा, जिससे क्षेत्र में खेतों व गांवों में जल संकट गहराता जा रहा है।
जल उपयोगकर्ता संगम के अध्यक्ष अमराराम पालीवाल ने बताया कि चौपड़ा बांध की फिडर, जो रियासत काल में बनी थी, लूनी नदी से होकर बिलाड़ा नगरपालिका क्षेत्र से गुजरती है। लेकिन बिलाड़ा-सोजत मार्ग पर बने एक पुल के पास सीसी कंक्रीट का अवैध अवरोध बना दिया गया है, जिससे पानी को जबरन डायवर्ट किया जा रहा है।
ग्रामीणों ने इसे जल संसाधनों के दुरुपयोग व अवैध हस्तक्षेप की संज्ञा दी है और कहा कि इसके चलते राजसागर बांध को भरपूर पानी नहीं मिल रहा, जिससे कृषि, पेयजल और पशुपालन सभी पर असर पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द अवरोध नहीं हटाया गया तो वे आंदोलन व संघर्षात्मक कदम उठाने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों ने इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है ताकि जल संकट से राहत मिल सके।