Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

गुरड़ाई स्कूल में हरियाली अमावस्या पर 1500 पौधे लगाए और वितरित किए

‘हरियाला राजस्थान’ अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण महाअभियान का सफल आयोजन

पाली : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुरड़ाई में हरियाली अमावस्या के अवसर पर यूथ एवं इको क्लब के तत्वावधान में गुरुवार को ‘हरियाला राजस्थान’ थीम पर सघन वृक्षारोपण महाअभियान की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वैरसिंह (विधायक प्रतिनिधि गुरड़ाई), भामाशाह कानसिंह राजपुरोहित और प्रधानाचार्य सरोज अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया।

इस दौरान एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को पौधे वितरित कर उनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया गया। इस महाअभियान में कुल 1500 पौधे लगाए और बांटे गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण एवं हरियाली बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

कार्यक्रम में उपप्रधानाचार्य कस्तूरचंद बालोटिया, लक्ष्मण पटेल, घनश्याम, नारायणलाल, विष्णु, किशोर कुमार, ललिता दवे, भीमसिंह, जगदीशचंद्र मौर्य, रामभगत और गौरव पटेल समेत कई शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही, पंचायत की ओर से उपसरपंच पूनम सिंह ने इस कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया। विद्यालय प्रशासन और पंचायत के संयुक्त प्रयास से आयोजित इस वृक्षारोपण अभियान ने छात्रों और स्थानीय समुदाय में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button