पाली : हरियाली अमावस्या पर बजरंग बाग मंदिर परिसर में 121 पौधे रोपे, पर्यावरण संरक्षण का लिया संकल्प

पाली : हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर पाली के ऐतिहासिक श्री बजरंग बाग मंदिर परिसर में प्रातः कालीन भ्रमण दल द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 121 पौधे लगाए गए, जिनकी देखभाल की जिम्मेदारी पर्यावरण प्रेमियों ने स्वयं ली।
‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत आयोजित इस आयोजन में शहर के वरिष्ठ नागरिकों, अधिकारियों और समाजसेवियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। इस अवसर पर के.पी. व्यास, एक्सईएन कान सिंह राणावत, अरुण जैन, डॉ. एल.एन. सोनी, रामकिशोर साबू, बजरंगलाल हरकुट, गुरुचरण, कृष्ण दायमा, सीए चंद्रप्रकाश लढ़ा समेत कई गणमान्यजन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में बजरंग बाग मंदिर के पुजारी महेन्द्र, पूर्व यूआईटी चेयरमैन संजय ओझा, लाल सिंह भाटी, गोविंद वर्मा, बाबूलाल सेन, सुरेंद्र राजपुरोहित, ओमप्रकाश गहलोत, एईएन हेमंत पालीवाल, जेईएन दीपक बघेल, जयचंद सांखला, दीपक और विशाल सहित कई जागरूक नागरिकों ने सहभागिता निभाई।
सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए पौधों की नियमित सिंचाई, देखभाल और सुरक्षा का सामूहिक वचन दिया। आयोजन ने यह सकारात्मक संदेश दिया कि जनसहभागिता से हरियाली बढ़ाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित किया जा सकता है।