पाली के सुभाष नगर विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम, छात्रों ने लिया संरक्षण का संकल्प

पाली : ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत गुरुवार को पाली के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, सुभाष नगर मिल चाली में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों और विद्यालय प्रशासन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
प्रधानाध्यापिका नित्येश्वरी कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (समग्र शिक्षा) दिलीप करमचंदानी ने अपने संबोधन में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई से उत्पन्न पर्यावरणीय असंतुलन पर चिंता जताई और अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की।
ए.सी.बी.ई.ओ. धर्मेन्द्र पालरिया ने स्टाफ को पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी सौंपी और सभी को पर्यावरण रक्षा का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण तभी सफल है, जब लगाए गए पौधों की उचित देखभाल भी सुनिश्चित हो।
विद्यालय के शिक्षक धर्मेन्द्र सोलंकी ने बताया कि विद्यार्थियों की टोलियां बनाकर उन्हें पौधों की दैनिक सिंचाई, देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है, ताकि यह प्रयास आने वाले वर्षों में हरियाली में परिणत हो। इस अवसर पर अंजना दैया, वंदना माथुर सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने छात्रों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और पर्यावरणीय चेतना को गहराया।