भावरी विद्यालय में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत सघन वृक्षारोपण, विद्यार्थियों ने लिया संरक्षण का संकल्प

पाली : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भावरी में राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजना “एक पेड़ मां के नाम” (हरियालो राजस्थान अभियान) के अंतर्गत शुक्रवार को सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रधानाचार्य बाबूलाल चौहान के नेतृत्व एवं व्याख्याता चंद्रकांत नंदा, नेमाराम पटेल, शिक्षक वरदाराम तथा पीटीआई योगेंद्र शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर कक्षा 11वीं और 12वीं के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। पंचायत शिक्षक जालम सिंह राजपुरोहित और मालाराम देवासी के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने न केवल पौधारोपण किया, बल्कि सभी पौधों की जियो टैगिंग भी की गई, जिससे उनकी निगरानी और देखभाल में तकनीकी सहयोग मिल सके।
विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति में संपन्न इस अभियान ने न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि “हरियालो राजस्थान” की भावना को भी मजबूती प्रदान की। विद्यार्थियों ने पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण की सामूहिक जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया।