देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस पर 51 खिलाड़ियों का होगा भव्य सम्मान समारोह

पाली : अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के उपलक्ष्य में पाली जिला ओलंपिक संघ की ओर से 23 जून सोमवार शाम 5 बजे रोटरी भवन में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिले की 51 खेल प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष महिपाल सिंह निम्बाडा करेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में मानवेन्द्र सिंह जसोल, अरुण सारस्वत, जिला कलेक्टर लक्ष्मीनारायण, एसपी चुनाराम जाट, भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील भंडारीपाली विधायक भीमराज भाटी मंच पर मौजूद रहेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में रोटरी क्लब, महेश चौपड़ा, नरेंद्र माछर, स्टार इम्पैक्ट, श्रीनाथ स्पोर्ट्स और एन्यूमेनट के जयश कुमार साती खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। संघ की आयोजन समिति में वासुदेव शर्मा, सत्यनारायण सिंह पुनाडिया, राजेश पाटनेचा, मांगु सिंह दुदावत, बहादुर सिंह राठौड़ सहित कई सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना व ओलंपिक भावना का विस्तार करना है।
खेलप्रेमियों, खिलाड़ियों, अभिभावकों और नागरिकों की उपस्थिति को लेकर आयोजकों ने अपील की है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button