Paliअपराधदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली में राजीव कॉलोनी में विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस कर रही मामले की गहन जांच

पाली : मंडिया रोड स्थित राजीव कॉलोनी में गुरुवार को एक विवाहिता ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान गुड़िया पत्नी रुपाराम मीणा के रूप में हुई है, जो मूल रूप से भाद्राजून की रहने वाली थी और वर्तमान में पाली में रह रही थी।

कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार बिश्नोई ने बताया कि आत्महत्या के पीछे के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है और जल्द ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा परिजनों से पूछताछ के आधार पर आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जाएगा।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button