पाली: सूरजपोल कुम्हारों के बास में सिवरेज जाम से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त, गंदगी और बदबू में जीने को मजबूर

पाली : शहर के सूरजपोल क्षेत्र के कुम्हारों के निचले बास में पिछले एक माह से सिवरेज लाइन जाम होने की वजह से लोगों का जीवन गंभीर संकट में है। खराब सिवरेज की वजह से गटर का गंदा पानी सड़कों और गलियों में फैल रहा है, जिससे क्षेत्र में दुर्गंध फैल गई है और बदहवासी का माहौल बन गया है।
स्थानीय निवासी धन सिंह ने बताया कि गंदा पानी घरों में घुस रहा है, जिससे मच्छर भी बहुत बढ़ गए हैं और संक्रामक बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। आसपास के स्कूल भी इस समस्या से प्रभावित हैं, जहां पढ़ रहे बच्चे बीमार पड़ने लगे हैं।
li
हालांकि कई बार नगर निगम और जिला प्रशासन को शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन अभी तक समस्या का कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है। लोगों का कहना है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सुधारात्मक कदम उठाए, ताकि उनका जीवन सामान्य और स्वस्थ वातावरण में गुज़र सके। स्थानीय लोगों ने इस समस्या के लिए तुरंत कार्रवाई की मांग की है, ताकि सूरजपोल क्षेत्र के निवासियों को स्वच्छता और स्वास्थ्य की सुविधा मिल सके।