पाली : प्रभारी मंत्री झाबर सिंह खर्रा की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक, फ्लैगशिप योजनाओं के कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर जोर

पाली : जिले में प्रभारी व स्वायत्त शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा की अध्यक्षता में शनिवार को जिला परिषद सभागार में राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजनाओं और विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में मंत्री खर्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्ता पूर्ण और निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं ताकि आमजन को सरकार की योजनाओं का बेहतर लाभ मिल सके।
बैठक में विभिन्न विभागों जैसे सार्वजनिक निर्माण, विद्युत, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, ग्रामीण विकास, कृषि, वन, नगर निगम, पशुपालन, सहकारिता, श्रम, सामाजिक न्याय, महिला बाल विकास, शिक्षा, राजस्व आदि की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की गई।
प्रभारी मंत्री ने सार्वजनिक निर्माण विभाग को सड़कों के गुणवत्ता पूर्ण निर्माण के निर्देश दिए, वहीं विद्युत विभाग को कुसुम घटक योजना के लक्ष्य एवं वोल्टेज समस्या के निराकरण की समीक्षा करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने कहा। बारिश के मौसम में चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु सक्रिय रहने के निर्देश भी दिए गए।
पंचायती राज विभाग की मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत पाली जिले की प्रदेश में प्रथम स्थिति का उल्लेख करते हुए जल संरक्षण, नए टैंकों का निर्माण, चरागाहों की तारबंदी तथा वन विभाग के पौधारोपण कार्यों की समीक्षा की गई। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर निगम पाली में कचरा प्रबंधन, तरल अपशिष्ट निस्तारण और लेगेसी वेस्ट हटाने के कार्यों को भी समीक्षा में लिया गया।
हरियालो राजस्थान अभियान के तहत मंत्री खर्रा ने पेड़-पौधों की देखभाल, जलदायन, पौधों की जीवित ट्रैकिंग और छायादार वृक्षारोपण पर विशेष जोर दिया। साथ ही राजीवका के अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को सोलर एवं ड्रोन रिपेयरिंग प्रशिक्षण देने का निर्देश भी दिया। जिला कलक्टर एलएन मंत्री ने अतिवृष्टि के कारण हुए जलभराव एवं नालों की सफाई, कलवर्ट एवं नाला निर्माण कार्य की जानकारी दी।
बैठक के अंत में मंत्री खर्रा ने हाल ही में हुई विद्यालय दुर्घटना का उल्लेख करते हुए शिक्षा एवं चिकित्सा विभाग सहित सभी संबंधित विभागों को जर्जर भवनों का सर्वेक्षण कर उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश दिए ताकि भविष्य में दुर्घटना से बचा जा सके। उन्होंने यूआईटी और नगर निगम को भी बारिश के कारण संभावित अवरोधों को हटाने का आदेश दिया।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. बजरंग सिंह, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी विमलेन्द्र राणावत, वन विभाग के बाला मुरुगन, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज सहित कई विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।