देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य
पाली: श्री हिंदू लखारा समाज के चुनाव सम्पन्न, मिश्रीलाल बने अध्यक्ष

पाली। श्री हिंदू लखारा समाज पाली के आम चुनाव रविवार को शिवाजी नगर स्थित शिव मंदिर परिसर में शांतिपूर्वक और लोकतांत्रिक ढंग से संपन्न हुए।
चुनाव प्रदेश चुनाव अधिकारी घनश्याम लखारा, देवाराम, भरत कुमार, मोतीलाल एवं धनराज लक्षकार के निर्देशन में तथा प्रदेश महामंत्री रघुवीर प्रसाद व कोषाध्यक्ष नैनमल की उपस्थिति में कराए गए।
चुनाव में मिश्रीलाल को अध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद लखेरा को महामंत्री एवं रमेश कुमार कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया।
समाज के सदस्यों ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं और समाज के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की आशा जताई।