Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थानराज्यशिक्षा

टीबी रोगियों को इलाज के साथ पोषण का संबल देगा चिकित्सा विभाग, निक्षय मित्र अभियान शुरू

पाली : जिले में क्षय रोग (टीबी) से जूझ रहे मरीजों को अब सिर्फ इलाज ही नहीं, बल्कि पौष्टिक आहार के रूप में पोषण सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 27 जुलाई से 31 जुलाई तक “निक्षय पोषण किट वितरण अभियान” चलाया जा रहा है, जिसके तहत विभागीय अधिकारी व कर्मचारी स्वयं निक्षय मित्र बनकर इस मानवीय पहल में सहभागी बन रहे हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य टीबी रोगियों के शीघ्र स्वस्थ होने में मदद करना और उन्हें संबल देना है। अभियान के पहले दिन जिले में 151 अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने निक्षय मित्र के रूप में पंजीकरण कर 72 टीबी रोगियों को पोषण किट वितरित की। इन किट्स में इलाज के दौरान आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर सामग्री शामिल की गई है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. उजमा जबीन ने बताया कि यह पहल केंद्र सरकार के टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत संचालित की जा रही है। 27 से 31 जुलाई तक जिलेभर में चिकित्सा विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक संगठन और आमजन एकजुट होकर इस अभियान में भाग लेंगे और अधिक से अधिक रोगियों तक पोषण सहायता पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा।

चिकित्सा विभाग की यह पहल न केवल रोगियों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने की दिशा में एक मजबूत कदम है, बल्कि सामाजिक सहभागिता के ज़रिए जागरूकता और संवेदनशीलता बढ़ाने का भी सशक्त माध्यम बन रही है।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button