पाली: जलभराव, जर्जर भवन और जातरू यात्रा पर प्रशासन सख्त, साप्ताहिक समीक्षा बैठक में दिए कड़े निर्देश

पाली : जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री के निर्देश पर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. बजरंग सिंह ने जिले की मौजूदा व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। बैठक में जलभराव, जर्जर भवनों, पौधरोपण अभियान, रामदेवरा जातरू यात्रा, परशुराम मेला और मानसूनी तैयारियों को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
डॉ. सिंह ने यूआईटी, नगर निगम और अन्य संबंधित विभागों को जलभराव वाले क्षेत्रों से शीघ्र पानी निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही शिक्षा विभाग को स्पष्ट हिदायत दी गई कि ड्रेनेज या खतरनाक स्थानों के पास बच्चों को न बैठाया जाए और इस संबंध में तत्काल सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।
रामदेवरा जातरू यात्रा की विशेष तैयारी
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने पीडब्ल्यूडी और टोल प्लाजा अधिकारियों को रामदेवरा जातरूओं की सुविधा के लिए रोड डाइवर्जन, रेडियम स्टिकर, रात्रिकालीन पेट्रोलिंग और भंडारों की सुव्यवस्थित स्थापना जैसे निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भंडारों को सड़कों से दूर स्थापित किया जाए तथा आयोजकों को जिम्मेदार बनाया जाए। खाद्य सामग्री की सैंपलिंग और वाहनों की सुचारू आवाजाही को प्राथमिकता दी जाए।
चिकित्सा विभाग को मेलों में पर्याप्त चिकित्सा टीम, औषधि स्टॉक और मौसमी रोगों की रोकथाम के निर्देश दिए गए। स्टेट हाईवे पर पशु जमाव वाले स्थलों पर चेतावनी संकेतक लगाने पर भी जोर दिया गया।
अन्य निर्देश और समीक्षा
डॉ. सिंह ने मानसून के मद्देनजर बांधों की स्थिति, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। उन्होंने आमजन को जलभराव वाले स्थलों, तालाबों और नदियों में न जाने के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता बताई। साथ ही सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों के समयबद्ध निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।
बैठक में रहे ये अधिकारी उपस्थित
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (सीलिंग) अश्विन के. पंवार, सीईओ जिला परिषद मुकेश चौधरी, उपखंड अधिकारी विमलेंद्र राणावत, नगर निगम आयुक्त नवीन भारद्वाज, सीएमएचओ, यूआईटी सचिव विकास लेघा सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।