Paliखेलदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

पाली के मुक्केबाजों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जलवा, 3 गोल्ड सहित 5 पदक किए नाम

पाली : जयपुर में आयोजित राजस्थान राज्य स्तरीय सब-जूनियर (बालक/बालिका) बॉक्सिंग ट्रायल्स में पाली के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।

राजस्थान बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में हुई इस प्रतियोगिता में छत्रपाल सिंह (37 किग्रा, बालक वर्ग), गुंजन कंवर (37 किग्रा, बालिका वर्ग) और निकिता पांडे (43 किग्रा, बालिका वर्ग) ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं खुशी कटारिया ने रजत और मोहित कुमावत ने कांस्य पदक प्राप्त किया।

राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे राजस्थान का प्रतिनिधित्व
तीनों स्वर्ण विजेता खिलाड़ी — छत्रपाल, गुंजन और निकिता — अब आगामी सब-जूनियर (अंडर-15) नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 6 से 13 अगस्त तक गलगोटिया यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) में आयोजित होगी।

पाली पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
जैसे ही विजेता खिलाड़ी पाली लौटे, बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने टीम कोच दिलीप गहलोत और गिरधर सिंह सहित पदक विजेताओं का माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस अवसर पर कई खेलप्रेमी और कोच उपस्थित रहे, जिनमें बलवंत सिंह, नरेश पांडे, जीवन सिंह, परमिंदर कटारिया, राकेश कुमावत, रमेश सिसोदिया, भरत सिंह, व अन्य प्रमुख नाम शामिल हैं।

खेल प्रतिभाओं को मिला मंच
पाली के युवाओं ने एक बार फिर साबित किया कि सीमित संसाधनों के बावजूद मेहनत, समर्पण और सही मार्गदर्शन से बड़ी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button