पाली: साण्डिया के ग्रामीणों का पुलिया क्षतिग्रस्त होने पर फूटा आक्रोश, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

पाली : साण्डिया क्षेत्र के छितरिया गांव को जोड़ने वाली सड़क पर बनी पुलिया के पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से ग्रामीणों का संपर्क मार्ग टूट गया है। इससे स्कूली बच्चों, मरीजों, किसानों और आमजन को पिछले एक माह से जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
सोमवार को ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और तत्काल स्थायी समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि वे पहले दो बार निजी खर्चे से मरम्मत करवा चुके हैं, लेकिन नदी में हुए अतिक्रमण के कारण जलधारा की दिशा बदल गई है, जिससे पुलिया के आगे करीब 100 फीट लंबा और 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया है।
प्रशासन को कई बार सूचित करने के बाद भी समाधान नहीं
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार स्थानीय प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मांग की है कि नदी का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाया जाए और पुलिया का स्थायी पुनर्निर्माण कराया जाए, जिससे गांव और ढाणियों का संपर्क बहाल हो सके। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो वे आंदोलन की राह भी अपना सकते हैं।