Paliदेशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यशिक्षा

पाली : शिक्षा के क्षेत्र में नई सौगात, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के नवीन भवन का 29 जुलाई को होगा लोकार्पण

पाली : जिले की शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय, पाली के नव निर्मित भवन का उद्घाटन मंगलवार, 29 जुलाई को किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे होगा, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान वर्चुअल माध्यम से भवन का लोकार्पण करेंगे।

इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुकांता मजूमदार एवं जयंत चौधरी भी ऑनलाइन माध्यम से समारोह में सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में पाली सांसद पी.पी. चौधरी, केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, जिला कलेक्टर एल.एन. मंत्री, एसडीएम विमलेन्द्र राणावत तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन, जयपुर संभाग के उपायुक्त संजीत कुमार सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे।

विद्यालय के प्रधानाचार्य एच.एल. मीणा ने बताया कि नया भवन 18.6 एकड़ क्षेत्रफल में निर्मित किया गया है, जिसमें 41 कक्ष, 6 अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं और एक विशाल खेल मैदान शामिल है। यह भवन भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निर्मित किया गया है, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और आधुनिक सुविधाएं मिल सकेंगी।

अब तक यह विद्यालय बांगड़ स्कूल परिसर में अस्थायी रूप से संचालित हो रहा था। नवीन भवन के उद्घाटन के साथ ही छात्रों को एक बेहतर शैक्षणिक वातावरण प्राप्त होगा। उद्घाटन समारोह में छात्र-छात्राओं के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button