देशब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्य

राजकीय योजना बनी जीवनदाता: जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित महावीर सेन का निशुल्क ऑपरेशन सफल

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अहमदाबाद में हुआ जटिल TOF सर्जरी, परिजनों ने जताया आभार

पाली : जन्मजात हृदय रोग से पीड़ित सुमेरपुर ब्लॉक के दोलपुरा गांव निवासी 11 वर्षीय महावीर सेन के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (RBSK) जीवनदायिनी साबित हुआ। राज्य सरकार की पहल और चिकित्सा विभाग के सहयोग से अहमदाबाद स्थित श्री सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल में निशुल्क जटिल हृदय ऑपरेशन (TOF) सफलतापूर्वक किया गया।

महावीर के पिता हरीराम सेन ने बताया कि उन्होंने इलाज के लिए पहले कई अस्पतालों के चक्कर लगाए, लेकिन सफलता नहीं मिली। बाद में RBSK टीम और सुमेरपुर चिकित्सा विभाग के मार्गदर्शन से पाली डीईआईसी सेंटर और फिर जयपुर में स्क्रीनिंग कैंप तक की प्रक्रिया पूरी की गई। निर्धारित तिथि पर महावीर को राजकीय एंबुलेंस से अहमदाबाद भेजा गया जहां TOF (Tetralogy of Fallot) जैसी गंभीर बीमारी का ऑपरेशन हुआ।

पाली के सीएमएचओ डॉ. विकास मारवाल ने बताया कि यह सर्जरी राज्य सरकार द्वारा पूरी तरह निशुल्क करवाई गई। TOF जैसी जटिल बीमारी का सफल ऑपरेशन न सिर्फ बच्चे के जीवन को बचाता है, बल्कि पूरे परिवार को एक नई आशा देता है।

परिजनों ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताया और इस योजना को गरीब परिवारों के लिए वरदान बताया।

Rajasthan Today

Related Articles

Back to top button